The tensions between Iran and the US will reduce, it seems difficult at the moment. After the new warning from US President Donald Trump, it seems that in the days to come, relations will deteriorate further ... Trump has given a warning to Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei. He has said that the Iranian Supreme Leader should speak thoughtfully. Along with this, Trump has also appealed that the leaders of Iran now need to focus on the betterment of their country.
ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव में कमी आएगी, ऐसा फिलहाल तो मुश्किल ही लगता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई चेतावनी के बाद तो लगता है कि आने वाले दिनों में रिश्ते सुधरने की जगह और बिगड़ जाएंगे... ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा है कि ईरानी सुप्रीम लीडर जरा सोच समझकर बोलें। इसके साथ ही ट्रंप ने ये अपील भी की है कि ईरान के नेताओं को अब अपने देश की बेहतरी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ट्रंप ट्वीट कर ईरानी सुप्रीम लीडर को वॉर्निंग दी है।
#US #Iran #USIranTension #AyatollahAliKhamenei